भादो की वो अष्टमी थी,
.......मथुरा भी सहमी थी ।
..............जमना उफ़ान पे थी,
.................कोई आने वाला था ।।
.......मथुरा भी सहमी थी ।
..............जमना उफ़ान पे थी,
.................कोई आने वाला था ।।
अर्ध रात्रि गई बीत ,
.......प्रहरी थे भय भीत ।
..........कोई रोक नही पाया,
..............खुला जब ताला था ।।
बरखा धमक रही,
....बिजुरी चमक रही ।
.......देवकी के लाल का तो
.................देव रखवाला था ।।
सूप धर सर पर,
....वासुदेव चले घर ।
........शेष जी दुलार रहे,
.............ऐसा भोला भाला था।।
माखन दधि पला था,
...यशोदा का लाड़ला था ।
..........मन का था उजला वो,
..............तन का वो काला था ।।
ब्रज का दुलारा था वो,
...अखियों का तारा था वो ।
.............मोहिनी सी छवि पर,
.................देखने में ग्वाला था ।।
राधारानी का वो श्याम,
....मीरा का भी घनश्याम ।
............माखन चुराने वाला,
….............गोकुल का लाला था ।।
चित चोर था वो माना,
....कृष्ण कहो चाहे कान्हां।
............ज़ाया देवकी का पर
..................यशोदा ने पाला था ।।
हरीश भट्ट
.......प्रहरी थे भय भीत ।
..........कोई रोक नही पाया,
..............खुला जब ताला था ।।
बरखा धमक रही,
....बिजुरी चमक रही ।
.......देवकी के लाल का तो
.................देव रखवाला था ।।
सूप धर सर पर,
....वासुदेव चले घर ।
........शेष जी दुलार रहे,
.............ऐसा भोला भाला था।।
माखन दधि पला था,
...यशोदा का लाड़ला था ।
..........मन का था उजला वो,
..............तन का वो काला था ।।
ब्रज का दुलारा था वो,
...अखियों का तारा था वो ।
.............मोहिनी सी छवि पर,
.................देखने में ग्वाला था ।।
राधारानी का वो श्याम,
....मीरा का भी घनश्याम ।
............माखन चुराने वाला,
….............गोकुल का लाला था ।।
चित चोर था वो माना,
....कृष्ण कहो चाहे कान्हां।
............ज़ाया देवकी का पर
..................यशोदा ने पाला था ।।
हरीश भट्ट
No comments:
Post a Comment