Saturday, January 20, 2018

जब तुमसे ..सम्बंध नहीं थे !

नमस्कार दोस्तों ..
इस गीत की पहली दो पंक्तियाँ मेरे अनुज गोविन्द जी द्वारा मुझे दी गई थी उसी का विस्तारित रूप आपके समक्ष हैं ....
जब तुमसे ..सम्बंध नहीं थे !
पीड़ा से ...अनुबंध नहीं थे !!
रचनायें थी, बिल्कुल कोरी !
उनमें लय और छंद नहीं थे !!

जब तुमसे ..सम्बंध नहीं थे !
पीड़ा से ...अनुबंध नहीं थे !!

सांसें इतनी ...तिक्त नहीं थी !
नजरें भी ..संदिग्ध नहीं थी !!
नींद बहुत अच्छी, आती थी !
रातें इतनी ....रिक्त नहीं थी !!
मन संकुचित सा.. रहता था !
पर द्वार ह्रदय के बंद नहीं थे !!
जब तुमसे ..सम्बंध नहीं थे !
पीड़ा से ...अनुबंध नहीं थे !!

अश्रु जनित आलाप नहीं था !
प्रहर प्रहर ...संताप नहीं था !!
पुरवाई शीतल.... शीतल थी !
किरणों में वो, ताप नहीं था !!
पुष्प पलाश के खिलते तो थे !
पर उनमें ....मकरंद नहीं थे !!
जब तुमसे ...सम्बंध नहीं थे !
पीड़ा से .....अनुबंध नहीं थे !!

रात्रि-दिवस का भान नहीं था !
उपवन था बियाबान नहीं था !!
होश भले ..कम ही रहता था !
पर खुद से..अंजान नहीं था !!
सीमाएं विस्तृत...विस्तृत थी !
टूट चुके .....तट बंध नहीं थे !!
जब तुमसे ...सम्बंध नहीं थे !
पीड़ा से .....अनुबंध नहीं थे !!

श्वासों का, संवेग भी कम था !
भावुकता आवेग भी कम था !!
सूख चुके नयनो के जलाशय !
भावों का ..उद्वेग भी कम था !!
माना जीवन कठिन बहुत था !
पर इतने,, प्रतिबन्ध नहीं थे !!
जब तुमसे ....सम्बंध नहीं थे !
पीड़ा से ......अनुबंध नहीं थे !!

किसे पता था, प्रीत यूं होगी !
प्रिये प्रीत की.. रीत यूं होगी !!
हार मुझे ..स्वीकार्य ही होती !
अगर जानता, जीत यूं होगी !!
याद तुम्हें निशदिन करते थे !
हां इतने भी...पाबंद नहीं थे !!
जब तुमसे ...सम्बंध नहीं थे !
पीड़ा से ......अनुबंध नहीं थे !!
...हरीश भट्ट ...