अजीब बात हैं तुझमें, जो अलहदा ही लगे !
कसक के बात ये करना, तेरी अदा ही लगे !!
मिरे सवाल भी खामोश, हो चले हैं कहीं !
की हर जवाब पे तू और भी, जुदा ही लगे !!
यही दुआ हैं मुहब्बत में..... आरजू ये हैं !
गुदाज़ बाँहों में चेहरा खिला खिला ही लगे !!
ये कहके उसने भी दामन, छुड़ा लिया मुझसे !
तुम्हारा साथ मुझे अब तो बदमजा ही लगे !!
बढे दिनों से मिरे दिल में... झांकता हैं वो !
वो शख्श कौन हैं मुझको तो वो नया ही लगे !!
कई दिनों से नदारद हैं सुर्खियाँ दिल की !
चलो बहार में ढूंढें....... जरा पता ही लगे !!
अजीब शख्श हैं रोते हुए भी.... हसता हैं !
मैं चाहता हूँ ख़फ़ा हो तो वो, ख़फ़ा ही लगे !!
हरीश भट्ट
कसक के बात ये करना, तेरी अदा ही लगे !!
मिरे सवाल भी खामोश, हो चले हैं कहीं !
की हर जवाब पे तू और भी, जुदा ही लगे !!
यही दुआ हैं मुहब्बत में..... आरजू ये हैं !
गुदाज़ बाँहों में चेहरा खिला खिला ही लगे !!
ये कहके उसने भी दामन, छुड़ा लिया मुझसे !
तुम्हारा साथ मुझे अब तो बदमजा ही लगे !!
बढे दिनों से मिरे दिल में... झांकता हैं वो !
वो शख्श कौन हैं मुझको तो वो नया ही लगे !!
कई दिनों से नदारद हैं सुर्खियाँ दिल की !
चलो बहार में ढूंढें....... जरा पता ही लगे !!
अजीब शख्श हैं रोते हुए भी.... हसता हैं !
मैं चाहता हूँ ख़फ़ा हो तो वो, ख़फ़ा ही लगे !!
हरीश भट्ट
No comments:
Post a Comment