अबके आओगे क्या, बहारों में !
हम भी बैठे हैं.. तलबगारों में !!
कुछ तो फुर्सत हो, साँस लेने की !
आदमी थक चुका,... कतारों में !!
हम भी बैठे हैं.. तलबगारों में !!
कुछ तो फुर्सत हो, साँस लेने की !
आदमी थक चुका,... कतारों में !!
जिसने पूछा न कभी, मरने तक!
वो भी बैठा हैं,...... शोगवारों में
!!
सब्र को बांध कर ....जरा रख लें !
इतनी ताकत नहीं ...किनारों में !!
सब्र को बांध कर ....जरा रख लें !
इतनी ताकत नहीं ...किनारों में !!
No comments:
Post a Comment