तुम्हें मुझसे मोहब्बत हैं, ये सचमुच जानता हूँ मैं !
की अपने आप से बढ़ कर, तुम्हें ही मानता हूँ मैं !!
के इक पल का नहीं हैं ये कई जन्मों का नाता हैं !
मुझे पहचानती हो तुम ......तुम्हें पहचानता हूँ मैं !!
वो मंजर याद हैं मुझको, जिन्हें तुम ने सजाया था !
वो नगमा याद हैं मुझको, जो तुमने गुनगुनाया था !!
कभी हक था मुझे भी, तुमको अपना कह दिया मैंने !
तुम्हें एतराज भी कब था ....तुम्हीं ने आजमाया था !!
ये लम्हों की जुदाई को, यूं अब मैं सह नहीं सकता !
मैं कहने को समंदर हूँ.... मगर मैं बह नहीं सकता !!
मैं कहने को समंदर हूँ.... मगर मैं बह नहीं सकता !!
इसे तुम आशिक़ी समझो या तुम दीवानगी कह लो !
तुम्हें कितना भी चाहूँ मैं, ये तुमसे कह नहीं सकता !!
No comments:
Post a Comment