शुभ संध्या दोस्तों
एक नज़्म आज की 'बारिश' की नज़र ...
जरा सी क्या हुई... बारिश
निकल आये हो आँगन में !
ये इतनी भी ..ख़ुमारी क्या,
लगी जो आग सी तन में !!
एक नज़्म आज की 'बारिश' की नज़र ...
जरा सी क्या हुई... बारिश
निकल आये हो आँगन में !
ये इतनी भी ..ख़ुमारी क्या,
लगी जो आग सी तन में !!
ज़रा खुल कर ...बरसने दो
जमीं ये तर ...तो हो जाये !
अभी झिलमिल हैं सुब्ह सी,
जरा दिन भर तो हो जाये !!
ये बूँदें ...हैं तो ..कमसिन....
आसमां से इश्क़ करती हैं !
बहुत इतरा के ...गिरती हैं,
फिजां में ..रक्स करती हैं !!
आसमां से इश्क़ करती हैं !
बहुत इतरा के ...गिरती हैं,
फिजां में ..रक्स करती हैं !!
कभी छन छन छनकती हैं,
मेरी महबूब की पायल सी !
कभी खन खन खनकती हैं,
महकती जैसे,,, संदल सी !!
जबीं पर जब ये गिरती हैं..
भरी ...पूरी .....रवानी से !
के बचपन....मिल रहा हो..
जैसे अल्हड़ सी जवानी से !!
भरी ...पूरी .....रवानी से !
के बचपन....मिल रहा हो..
जैसे अल्हड़ सी जवानी से !!
छिटक कर ..कसमसा कर
बादलों से यूं ..निकलती हैं !
तड़प कर जिस्म से ..जैसे
मेरी ये जां ...निकलती हैं !!
मैं कितनी बार ...भीगा हूँ
इन्ही रिमझिम ..फुंहारों में !
कभी बचपन की गलियों में
जवानी की ....कतारों में !!
इन्ही रिमझिम ..फुंहारों में !
कभी बचपन की गलियों में
जवानी की ....कतारों में !!
कभी तुम भीगना ...चाहो
तो कहदो बे-खतर हो कर !
मुहब्बत से तुम्हें ....जानां
भिगो दें तर-ब-तर होकर !!
सुनो नन्ही सी .....बूंदों से
न इतना भी तो ..घबराओ !
कभी आंगन में ..आओ तो,,
कभी छत पर निकल जाओ !!
न इतना भी तो ..घबराओ !
कभी आंगन में ..आओ तो,,
कभी छत पर निकल जाओ !!
मेरी मानो ....जरा ...देखो
कभी पानी में ..ढल कर के !
क्या देखा हैं ..कभी बारिश
में नंगे पांव ..चल कर के !!
ये बारिश गर....नहीं होती
तो जीवन सूखा रह जाता !
कमी तन की तो भर जाती
मगर मन भूखा रह जाता !!
तो जीवन सूखा रह जाता !
कमी तन की तो भर जाती
मगर मन भूखा रह जाता !!
सुनो ये... प्रेम की ..निर्झर,
फुहारें.....तुमको समझाएं !
किसी में तुम ..समा जाओं,
कोई ..तुममें....समा जाए !!
किसी में तुम ....
कोई तुम में ....
...हरीश भट्ट....
No comments:
Post a Comment