शुभ रात्रि से पहले....
दर्द दिल में हैं,, आँख भारी हैं !
सिलसिला टूटने का, ज़ारी हैं !!
सिलसिला टूटने का, ज़ारी हैं !!
सबके कांधों पे, इतनी लाशें हैं !
अबकी लगता हैं, मेरी बारी हैं !!
अबकी लगता हैं, मेरी बारी हैं !!
बेटियां घर में, सहमी सहमी हैं !
कुचले जाने का, खौफ तारी हैं !!
कुचले जाने का, खौफ तारी हैं !!
इश्क में खुद को, भूलने वालों !
ये भी शायद कोई, बीमारी हैं !!
ये भी शायद कोई, बीमारी हैं !!
हर किसी आस्तीं, में हैं नश्तर !
जिन्दा रहने की, मारा मारी हैं !!
जिन्दा रहने की, मारा मारी हैं !!
ये उजाले तुम्हें,, मुबारक हों !
श्याह रातों से अपनी यारी हैं !!
श्याह रातों से अपनी यारी हैं !!
कैसे आता शऊर,, जीने का !
जिंदगी तोहमतों की, मारी हैं !!
जिंदगी तोहमतों की, मारी हैं !!
उनके होंठों से हैं,हसीं गायब !
ये भी क्या मेरी, जिम्मेदारी हैं !!
ये भी क्या मेरी, जिम्मेदारी हैं !!
कैसे कह दूं की, मेरी हो जाओं !
आख़िरश जिंदगी, तुम्हारी हैं !!
आख़िरश जिंदगी, तुम्हारी हैं !!
हरीश भट्ट
No comments:
Post a Comment