वेदना के स्वर जब अपने ही देश को धिक्कारते हैं लोग
आभावों मैं जीने वालों ....क्यों इतना पछताते हों ।
क्यों ओरों की चकाचौध में, अपनी रात छुपाते हो ।।
आभावों मैं कौन नही हैं,, कौन यहाँ परिपूर्ण कहों ।
मानव हो ओर मानवता का, ह्रास हुआ बतलाते हों ।।
क्यों ओरों की चकाचौध में, अपनी रात छुपाते हो ।।
आभावों मैं कौन नही हैं,, कौन यहाँ परिपूर्ण कहों ।
मानव हो ओर मानवता का, ह्रास हुआ बतलाते हों ।।
जिस धरती पर जन्म लिया, जिस माटी में तुम खेले ।
जिस भूमि पर लगते हैं, हर बरस चिताओं पर मेले ।।
उस मिट्टी को गाली दो ये हरगिज भी स्वीकार्य नही ।
सम्मान नही दे पाये तो अपमान काभी अधिकार नही ।
जिस भूमि पर लगते हैं, हर बरस चिताओं पर मेले ।।
उस मिट्टी को गाली दो ये हरगिज भी स्वीकार्य नही ।
सम्मान नही दे पाये तो अपमान काभी अधिकार नही ।
कुछ तो सीमा पर हरदम ही, बस आग लगाये बैठे हैं ।
कुछ अपने हैं अंदरखाने, जाने किस बात पे रूठे हैं ।।
जिसको देखो बात बात पर, हमको आँख दिखता हैं ।
और विदेशी मंचों पर वो,, व्यर्थ ही गाल बजाता हैं ।।
कुछ अपने हैं अंदरखाने, जाने किस बात पे रूठे हैं ।।
जिसको देखो बात बात पर, हमको आँख दिखता हैं ।
और विदेशी मंचों पर वो,, व्यर्थ ही गाल बजाता हैं ।।
पर कितने भी प्रतिबंध लगालो, टीका चंदन रोली पर ।
जितने चाहे बम फोड़ो तुम,, ईद दीवाली होली पर ।।
फर्क नही पड़ता हैं लेकिन, चाहे जान लड़ा लो तुम ।
गद्दारों का नाम लिखा हैं हर देशभक्त की गोली पर ।।
जितने चाहे बम फोड़ो तुम,, ईद दीवाली होली पर ।।
फर्क नही पड़ता हैं लेकिन, चाहे जान लड़ा लो तुम ।
गद्दारों का नाम लिखा हैं हर देशभक्त की गोली पर ।।
इस देश को जिंदा रखने को जो, रक्त के आंसू रोया हैं ।
इस गुलाम के लांछन को,, जिसने मस्तक से धोया हैं ।।
वो तो शहीद हो गया वतन पर, अबकी तुम्हारी बारी हैं ।
तुमने तो सबकुछ पाया हैं उसने सब कुछ ही खोया हैं ।।
इस गुलाम के लांछन को,, जिसने मस्तक से धोया हैं ।।
वो तो शहीद हो गया वतन पर, अबकी तुम्हारी बारी हैं ।
तुमने तो सबकुछ पाया हैं उसने सब कुछ ही खोया हैं ।।
माना की देश के माथे पर,, अभी चंद लकीरे हैं गहरी ।
माना कि भ्रष्ट हैं तंत्र और, सरकार भी हैं गूंगी बहरी ।।
पुरुषार्थ मगर मंगल हेतु, सब को करना पड़ जायेगा ।
देश का मंगल करने को,, कोई मंगल से नही आयेगा ।।
माना कि भ्रष्ट हैं तंत्र और, सरकार भी हैं गूंगी बहरी ।।
पुरुषार्थ मगर मंगल हेतु, सब को करना पड़ जायेगा ।
देश का मंगल करने को,, कोई मंगल से नही आयेगा ।।
जय भारत जय भारती..
हरीश भट्ट
हरीश भट्ट
No comments:
Post a Comment