इश्क़ आसां नहीं, किसी के लिए !
कौन मरता हैं, आशिकी के लिए !!
कौन मरता हैं, आशिकी के लिए !!
किस ज़माने, की बात करते हो !
ये जमाना हैं, दिल्लगी के लिए !!
ये जमाना हैं, दिल्लगी के लिए !!
मेरा ओरों से,, वास्ता क्या था !
मैं यहाँ हूँ तो, आप ही के लिए !!
मैं यहाँ हूँ तो, आप ही के लिए !!
तुझसे रोशन हैं, गैर की महफ़िल !
मैं भटकता हूँ,, तीरगी के लिए !!
मैं भटकता हूँ,, तीरगी के लिए !!
तुमसे दो बात, प्यार की कर लूं !
पास बैठो तो,, दो घड़ी के लिए !!
पास बैठो तो,, दो घड़ी के लिए !!
मेरी बातों को दिल पे मत लेना !
यूंही कह बैठा, बतकही के लिए !!
यूंही कह बैठा, बतकही के लिए !!
उसके चेहरे पे, तिल नहीं हैं वो !
उसको देखो तो, सादगी के लिए !!
उसको देखो तो, सादगी के लिए !!
तेरी आँखों में, मिल ही जायेगा !
एक अदद शेर, शायरी के लिए !!
एक अदद शेर, शायरी के लिए !!
हरीश भट्ट ....
No comments:
Post a Comment