Happy Rose day my dear अर्धांगिनी😊😊
कुछ दुमदार दोहे आपके नाम 😊😊
लाल ललाम थी कामिनि, कर में लाल गुलाब !
अखियन से घायल करे, उसका नहीं जवाब !!
नयन से गोली मारे !!
रोज़ रोज़ को देख कर, मन ही मन हुलसाय !
रोज दिया जो रोज को, विह्सें मुह बिचकाय !!
सड़क पे फैके सारे !!
कैसा यह दस्तूर हैं, अजब विधि का विधान !
फूल फूल को फूल दे, देख सखी उपमान !!
कहीं का ना रक्खा रे !!
जान हैं किसी और की, उसको जान न जान !
घर जो मान बढ़ा रही, उसको अपना मान !!
पतिव्रत धर्म निभा रे !!
कंचन काया कौमुदी, कोमल कलि कचनार !
क्या मैं उसको भेंट दूं, मुख जिसका रतनार !!
गुलिस्तान उस पर वारे !!
हरीश भट्ट
No comments:
Post a Comment