Tuesday, September 25, 2012

स्वेटर


तुम,,
कैसे बुन लेती हो !!
कविता भी,,
स्वेटर कि तरह !!!
एकसार त्रुटिहीन..
गुनगुना सा...!!
शब्द ,,
एक दूसरे में गुथे हुए,,,
प्रीत के फंदों में सिमटे ,,,
अनगिनित रंगों ...
असीमित विस्तार ,,
में सजे हुए ..!!
ऊन का सा
मखमली एहसास..
कविता में भी ..!!??
कैसे पिरो लेती हो तुम..!!""
सृजन की यह आत्मीयता
स्संस्कार ही होगी तुममे
या कालांतर में विकसित
हुई हैं ये कला..!!
अपरिपक्व शब्दों से
मंथरित वाक्यांशों तक
यूंही तो गढ़ती थी तुम
ऊन के लच्छों को
व्यवस्थित गोलाइयों में 
बुनावट का ये क्रम
कैसी तल्लीनता का द्योतक हैं..!
सुध बुध विहीन हो जैसे..!!
कैसे पिरो लेती हो ..??
सुख -दुःख को
शब्दों की सिलाइयों में
सभी रंग तो हैं यहाँ
देखो तो ..
कभी मात्राओं  की तरह
फंदों का घट बढ़ जाना
कभी वैचारिक तारतम्य का
धागों की तरह टूट जाना
कभी किसी कोने में
अधबुना सा
अधलिखा सा छूट  जाना
कभी अखबार
या चाय की चुस्कियों के साथ
जब तुम पूछ लेती हो
शोख रंगों या पैटर्न
के बारे में
विन्यांश या साइज के बारे में
में उलझ सा जाता हूँ ..!!??
तुम नए स्वेटर की बात कर रही हो
या नई कविता की
लो..!!!!
कब पूरा कर लिया तुमने इसे..,,!!
पता ही नहीं चला  

गर्वित सी उश्मिता लिए
ओढ़ लेता हूँ मैं
स्वेटर हो 

या तुम्हारी पंक्तियाँ
ह्रदय से लगी हुई ..!!
और.. बढ़ जाती हैं
आँखों की चमक
जब मेरे नाम को उकेर लेती हो तुम
अक्षरों के धागों में
सोचता हूँ...
की तुम ...,,
"स्वेटर"

ज्यादा अच्छा बुनती हो...
या 

"कविता" ..?!?!

14 comments:

  1. wah harish ji kabhi kabhi sabad nahi hote hai tarif ke liye bhaut shandar bhaut sundar

    ReplyDelete
  2. एहसास की गर्माहट लिए खूबसूरत रचना

    ReplyDelete

  3. आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 27-09 -2012 को यहाँ भी है

    .... आज की नयी पुरानी हलचल में ....मिला हर बार तू हो कर किसी का .

    ReplyDelete
  4. bahut badhiya shodon ka samagam...dhnywad kabhi samay mile to mere blog http://pankajkrsah.blogspot.com pe padharen swagat hai

    ReplyDelete
  5. ओह ओह ओह...एक एक शब्द इतने प्यारे अहसासों से लवरेज है कि मन करता है यह कविता कभी खत्म ही न हो.
    बहुत बहुत खूबसूरत. आभार संगीता स्वरुप की हलचल का, यहाँ तक पहुँचाने के लिए

    ReplyDelete
  6. kam to aap bhi nahi....hatprabh hun....ki saans kaha lene ka mauka mile.....lekin mila hi nahi.....kaise shabd dar shabd goonth liye apne is kavita ki mala me.

    bahut khoob.

    ReplyDelete
  7. बहुत शुक्रिया अनुज जी आभारी हूँ

    ReplyDelete
  8. आभारी हूँ संगीता जी ...
    बहुत शुक्रिया आपको समय देने का

    ReplyDelete
  9. धन्यवाद पंकज जी ...शुक्रिया बहुत
    आपको पढने का मौका मेरे लिए सम्मान कि बात हैं

    ReplyDelete
  10. बहुत आभार शिखा जी
    धन्यवाद और स्वागत आपका मेरे ब्लॉग पर ...
    पुनः धन्यवाद संगीता जी का भी

    ReplyDelete
  11. आभारी हूँ अनामिका जी
    रचना का भावशेष आप तक पंहुचा ..यही रचना कि कामयाबी हैं
    पुनः आभार

    ReplyDelete
  12. "काश कविता लिखना इतना ही सरल होता"

    मैं आपसे इत्तेफाक रखता हूँ 'सरस' जी ....
    आभारी हूँ और शुक्रिया भी आपके सरस शब्दों का

    ReplyDelete
  13. शुक्रिया नादिर साहब
    बहुत आभार रचना तक पहुचने का

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर..शब्दों और भावों का अद्भुत संयोजन.....

    ReplyDelete