राजनीत के ये कैसे....फंडे हैं ,
हर हाथ में कितने.... डंडे हैं !
सर को तो फिरा कर देख जरा,
जाने., किस किसके.. झंडे हैं !!
कितना हैं घिनौना खेल यहाँ,
धुर विरोधियों का.. मेल यहाँ!
कल तक न सुहाते फूटी आँख,
अब मिलके बिलौते तेल यहाँ !!
अब एक ही झंडा सर पर हैं ,
जो मेरा तुझको... अर्पण हैं !
वोटर तो बेचारा..काठ का हैं,
उसका जीते जी..... तर्पण हैं!!
सौ सौ पर भारी.. नेता यहाँ ,
छुटभैय्ये बने हैं.. खेता यहाँ !
सर झुका दंडवत.. चरणों में ,
भ्रम ,कलयुग हैं या त्रेता यहाँ !!
फिर पाच बरस का मेला हैं ,
पर वोटर निपट.. अकेला हैं !
विश्वास,ईमान कि कौन कहे,
बस तिकड़म का ये खेला हैं !!
दलबदलुओं कि हैं जमात यहाँ,
गिरगिट भी मांगे पनाह यहाँ !
बटती जूतों में दाल हर तरफ ,
टिकट की हैं बस,. चाह यहाँ !!
अब कहो मित्र किसको मत दें,
तुम रहनुमा हो किसको कहदें !
हर बार छला हैं... जनता को ,
क्यों वोट करे क्यों फिर शहदें !!
वो बूथ लुटा क्या जनमत हैं ,
गोली कट्टों की.. दहशत हैं !
हैं कौन यहाँ जिसका भय हो,
हे लोकतंत्र...... तेरी जय हो !
हे लोकतंत्र .....तेरी जय हो !!
हर हाथ में कितने.... डंडे हैं !
सर को तो फिरा कर देख जरा,
जाने., किस किसके.. झंडे हैं !!
कितना हैं घिनौना खेल यहाँ,
धुर विरोधियों का.. मेल यहाँ!
कल तक न सुहाते फूटी आँख,
अब मिलके बिलौते तेल यहाँ !!
अब एक ही झंडा सर पर हैं ,
जो मेरा तुझको... अर्पण हैं !
वोटर तो बेचारा..काठ का हैं,
उसका जीते जी..... तर्पण हैं!!
सौ सौ पर भारी.. नेता यहाँ ,
छुटभैय्ये बने हैं.. खेता यहाँ !
सर झुका दंडवत.. चरणों में ,
भ्रम ,कलयुग हैं या त्रेता यहाँ !!
फिर पाच बरस का मेला हैं ,
पर वोटर निपट.. अकेला हैं !
विश्वास,ईमान कि कौन कहे,
बस तिकड़म का ये खेला हैं !!
दलबदलुओं कि हैं जमात यहाँ,
गिरगिट भी मांगे पनाह यहाँ !
बटती जूतों में दाल हर तरफ ,
टिकट की हैं बस,. चाह यहाँ !!
अब कहो मित्र किसको मत दें,
तुम रहनुमा हो किसको कहदें !
हर बार छला हैं... जनता को ,
क्यों वोट करे क्यों फिर शहदें !!
वो बूथ लुटा क्या जनमत हैं ,
गोली कट्टों की.. दहशत हैं !
हैं कौन यहाँ जिसका भय हो,
हे लोकतंत्र...... तेरी जय हो !
हे लोकतंत्र .....तेरी जय हो !!